Lebanon Blast : पेजर क्‍या होते हैं? कैसे एकसाथ हजारों डिवाइस में हो गया विस्‍फोट

पेजर एक छोटी और पोर्टेबल कम्‍युनिकेशन डिवाइस होती है, जिसमें रेडियो फ्रीक्‍वेंसी सिग्‍नलों की मदद से शॉर्ट मैसेज रिसीव और सेंड किए जा सकते हैं। लेबनान में ह‍िज्‍बुल्‍लाह के लड़ाके इनका इस्‍तेमाल करते हैं। कहा जा रहा है कि ह‍िज्‍बुल्‍लाह ने 5 हजार पेजर ऑर्डर किए थे। उनमें विस्‍फोटक लगा दिया गया। मंगलवार को एकसाथ हजारों पेजरों में धमाके कर दिए गए। आरोप इस्राइल पर है।