Lloyd ने इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाले AI-इनेबल्ड StunnAir AC के साथ लॉन्च किया नया Luxuria कलेक्शन

Havells के ब्रांड Lloyd ने अपने प्रीमियम कंज्यूमर अप्लायंसेज सेगमेंट को अपग्रेड करते हुए नया Luxuria कलेक्शन लॉन्च किया है। इस लाइनअप का सेंटरपीस है StunnAir, एक ऐसा एयर कंडीशनर जो AI-पावर्ड कूलिंग, वॉइस कमांड सपोर्ट और इंडिविजुअल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी (INDRI) के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, ये टेक्नोलॉजी रूम में मौजूद इंसान की लोकेशन के हिसाब से एयरफ्लो को एडजस्ट करती है।