अप्रैल में अंतरिक्ष एक अद्भुत नजारे का साक्षी बनने जा रहा है। आसमान से रात के अंधेरे में उल्काओं की बारिश होगी। इसे लिरिड मीटिओर शॉवर (Lyrid Meteor Shower) के नाम से जाना जाता है। पहली बार इस उल्का बारिश को हजारों साल पहले देखा गया था। अब यह अप्रैल के अंत में फिर से दिखाई देने वाली है। यह उल्का बारिश 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 26 अप्रैल तक चलेगी