Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल को आसमान में टूटेंगे सैकडों तारे! नोट कर लें समय

Lyrid Meteor Shower 2025: लिरिड उल्काओं की बारिश फिर से लौट रही है! रात में आसमान में गिरते दिखेंगे सैकड़ों तारे! Lyrids दरअसल Lyra तारामंडल से आते हैं। यह तारामंडल Vega नामक तारे के पास मौजूद है। इन्हें नंगी आखों से देखा जा सकेगा और किसी टेलीस्कोप की जरूरत नहीं होगी। उल्का बारिश 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 22 अप्रैल को सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच सबसे ज्यादा उल्काएं गिरेंगीं।