X पर एक BE 6 और XEV 9E का एक वीडियो शेयर करते हुए Mahindra ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। चेन्नई में महिंद्रा एसयूवी प्रोविंग ट्रैक (MSPT) में दोनों SUVs के कुल 23 यूनिट्स के साथ एक क्रिसमस ट्री बनाया गया। इसके बाद इन SUVs के पार्टी मोड फीचर को शुरू किया गया, जो म्यूजिक के साथ इलेक्ट्रिक कार की LED लाइट्स को सिंक्रोनाइज करता है। आखिर में जिंगल बेल का म्यूजिक चलाया गया और ये सभी SUV विभिन्न कलर में म्यूजिक के साथ जगमक करती दिखाई दी।