Meizu की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Meizu 22 अगले साल यानी 2025 में मार्केट में पेश की जा सकती है। लीक में दावा किया गया है कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट कंपनी दे सकती है। पुरानी सीरीज की तरह इसके फोन भी व्हाइट पैनल के साथ आ सकते हैं। कंपनी OLED पैनल फोन में दे सकती है। Pro मॉडल्स में 2K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है।