Mercedes-AMG ला रही है लगभग 1000 bhp वाली सुपर EV, टीजर में दिखा दमदार लुक

Mercedes-AMG अपनी अगली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग कार को हाल ही में टीज़र इमेज के जरिए टीज किया गया है, जो इसके डिजाइन और साइज का काफी कुछ हिंट देती हैं। इस नई इलेक्ट्रिक सेडान के आते ही AMG GT 4-Door Coupe को अलविदा कहा जाएगा। टीजर इमेज में इसकी सिल्हूट पहले ही दिखाई जा चुकी थी, लेकिन अब आई नई तस्वीरों में कार की डिजाइन डिटेल्स ज्यादा साफ दिख रही हैं।