Meta ने नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits किया लॉन्च, वीडियो प्रोडक्शन होगा शानदार

Edits ऐप को खास तौर पर मोबाइल फर्स्ट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Meta के ऑफिशियल चैनल के जरिए शेयर की गई जानकारी में बताया गया है कि ऐप सिर्फ Instagram या Facebook ही नहीं, बल्कि सभी प्लैटफॉर्म पर वीडियो मेकर को सपोर्ट करती है। कंपनी Edits के जरिए वीडियो प्रोडक्शन की पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना चाहती है।