Meta Connect 2024 में, मेटा ने अपने इमर्सिव टेक लाइनअप में कई बड़े इनोवेशन को जोड़ा है, जिनमें Meta Orion AR ग्लास और Meta Quest 3S मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट सबसे बड़े प्रोडक्ट्स हैं। इन डिवाइस को ऑग्मेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरिएंस को एक कदम आगे ले जाने के लक्ष्य से पेश किया गया है। ये एडवांस AI क्षमताओं से लैस हैं और यूजर इंटरैक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं।
Meta Connect 2024 में, मेटा ने अपने इमर्सिव टेक लाइनअप में कई बड़े इनोवेशन को जोड़ा है, जिनमें Meta Orion AR ग्लास और Meta Quest 3S मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट सबसे बड़े प्रोडक्ट्स हैं। इन डिवाइस को ऑग्मेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरिएंस को एक कदम आगे ले जाने के लक्ष्य से पेश किया गया है। ये एडवांस AI क्षमताओं से लैस हैं और यूजर इंटरैक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं।
More Stories
Xiaomi का AI 4K स्मार्ट कैमरा देगा 'बच्चे के रोने का अलर्ट', दूर बैठे घर में पालतू कुत्ते-बिल्ली पर रखें नजर!
Flipkart Fitness Carnival: Rs 9 हजार तक सस्ती खरीदें Galaxy Watch FE, CMF Watch Pro, Noise Pro 6 जैसी स्मार्टवॉच, जानें ऑफर्स की पूरी लिस्ट
मोबाइल सर्विसेज हो सकती हैं महंगी, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की योजना