MG ZS EV के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत को 89,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में वृद्धि के बाद ZS EV की शुरुआती कीमत पहले के समान 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन टॉप ट्रिम 26.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा। MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर के साथ मिलकर 174bhp और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देने का दावा करता है।
MG ZS EV के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत को 89,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में वृद्धि के बाद ZS EV की शुरुआती कीमत पहले के समान 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन टॉप ट्रिम 26.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा। MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर के साथ मिलकर 174bhp और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देने का दावा करता है।
More Stories
भारतीय स्टार्टअप की बड़ी उपलब्धि! अब लैपटॉप पर भी चलेगा Llama 2 जैसा भारी-भरकम AI मॉडल
Xiaomi ने लॉन्च किए 65-इंच साइज तक के 3 X Pro QLED (2025) मॉडल्स, कीमत Rs 31,999 से शुरू
RCB vs DC Live Streaming: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से, यहां देखें फ्री!