MG ZS EV Price Hike: Rs 89 हजार तक महंगी हुई MG की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, जानें किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत

MG ZS EV के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत को 89,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में वृद्धि के बाद ZS EV की शुरुआती कीमत पहले के समान 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन टॉप ट्रिम 26.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा। MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर के साथ मिलकर 174bhp और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देने का दावा करता है।