Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं। Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Motor G Power 5G (2025) की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है।