Moto G56 5G फोन 50MP कैमरा और MediaTek प्रोसेसर के साथ 29 मई को होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स

Motorola का अगला मिड-रेंज 5G फोन, Moto G56 5G, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन कुछ समय के लिए चेक और स्लोवाकिया की Motorola वेबसाइट्स पर लाइव था, जिससे फोन के कलर ऑप्शन्स और फीचर्स का जिक्र भी सामने आ गया है। यह फोन 29 मई को पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फोन पानी और ड्रॉप से प्रोटेक्शन के लिए कई सर्टिफिकेशन्स लेकर आएगा। इसमें MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी हो सकता है।