जाने-माने टिप्सटर Evan Blass ने X पर कथित Motorola Edge 60 स्मार्टफोन के रेंडर को शेयर (via ITHome) किया है। यहां स्मार्टफोन के बॉटम फ्रेम में 3.5mm हेडफोन जैक के साथ स्टाइलस के लिए एक स्लॉट नजर आ रहा है। Moto G Stylus 5G (2024) में भी मोटोरोला ने समान स्लॉट दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन खास अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि Edge 60 सीरीज के साथ कंपनी अपने स्टाइलस-सपोर्टेड डिजाइन को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में भी पेश करने की योजना बना रही है।