Motorola Edge (2024) vs Edge Plus (2023): पावरफुल फीचर्स के साथ Edge Plus (2023) आज भी है बेस्ट? जानें

Motorola Edge (2024) फोन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है। फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर है, और बड़ी बैटरी है। वहीं, इसका पुराना मॉडल यानी Edge Plus (2023) कुछ प्रीमियम फीचर्स से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, ट्रिपल कैमरा है, और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। थोड़े से ज्यादा प्राइस के साथ Edge Plus (2023) बेस्ट वैल्यू फॉर मनी देता है।