Motorola ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Motorola razr 60 (2025) और Motorola razr 60 Ultra को पेश किया है। razr 60 Ultra में 7 इंच का फुलएचडी प्लस इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है। आउटर में फोन 4 इंच के FHD+ pOLED डिस्प्ले से लैस होकर आता है। वहीं, razr 60 में 6.96 इंच का इंटरनल FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले आता है। कीमत 699 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू।