HMD Fusion X1 को Xplora के सहयोग से डिजाइन किया गया है। यह माता-पिता को अपने बच्चे के स्मार्टफोन के इस्तेमाल को मॉनिटर और रेगुलेट करने के लिए पावरफुल टूल से लैस है। यह डिवाइस Xplora सब्सक्रिप्शन के साथ काम करता है, जो €4.99 प्रति माह से शुरू होता है, जो 20-सेकंड के इंटरवेल पर रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट डिवाइस मैनेजमेंट, इमरजेंसी एसओएस और लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स का एक्सेस प्रदान करता है।