Nothing ने लॉन्च से पहले फैंस को डिवाइस की झलक दिखाई है। बार्सिलोना, स्पेन में MWC 2025 में क्वालकॉम के बूथ पर शोकेस किए गए फोन ने अपने डिजाइन को कंफर्म किया है और अपने स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट की जानकारी दी जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों प्रदान करता है। Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro बाजार में 4 मार्च को पेश होने वाले हैं।