Netflix पर कंटेंट देखना अब अमेरिका समेत कई मार्केट्स में यूजर्स के लिए और महंगा होने जा रहा है। इनमें यूनाइटेड स्टेट्स, अर्जेंटिना, कनाडा और पुर्तगाल जैसे मार्केट शामिल किए गए हैं। अमेरिका में कंपनी की प्रीमियम मेंबरशिप अब 25 डॉलर (लगभग 2163 रुपये) में मिलेगी। इसमें 2 डॉलर की बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं, स्टैंडर्ड प्लान 18 डॉलर (लगभग 1557 रुपये) में मिलेगी।
Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
Leave a Comment
Related Post