Noise ने लॉन्‍च की वूमन स्‍पेशल स्‍मार्टवॉच NoiseFit Diva 2, लुक से लुभाएगी, सेहत भी बताएगी!

नॉइस ने महिलाओं के लिए एक नई स्‍मार्टवॉच NoiseFit Diva 2 को लॉन्‍च किया है। यह मेटल बिल्‍ड में आती है और 1.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले ऑफर करती है। ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले फीचर वाली इस घड़ी में कई हेल्‍थ मॉनिटरिंग फीचर दिए गए हैं। यह यूजर का SpO2 लेवल चेक कर लेती है। नींद के पैटर्न का पता लगाती है। उनका स्‍ट्रेस आंकती है। दाम 4,499 रुपये हैं। 499 रुपये में प्री-बुक हो जाएगी।

Related Post