Nubia Watch GT लॉन्च, सिंगल चार्ज में 15 दिन चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स

Nubia ने बाजार में Nubia Watch GT को लॉन्च कर दिया है। Nubia Watch GT की कीमत 699 युआन (लगभग 8,111 रुपये) है। Nubia Watch GT में 1.43 इंच की AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में 450mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चल सकती है। यह स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है।

Related Post