Oben Rozz EZ Price Hike: Rs 10 हजार महंगी हुई 175 Km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें नई कीमत

Oben Electric के मुताबिक, Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत को 10,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। हालांकि, कीमत में इजाफा सभी वेरिएंट्स में नहीं, बल्कि ऊपर के दो वेरिएंट्स में हुआ है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत अभी भी 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) बनी रहेगी, जो 2.4 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है। Rorr EZ के 3.4 kWh और 4.4 kWh की नई कीमतें अब क्रमश: 1,09,999 रुपये और 1,19,999 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) हो गई है।