जनवरी में कंपनी ने 22,656 रजिस्ट्रेशंस के साथ इस सेगमेंट में दोबारा अग्रणी स्थान हासिल किया है।ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 65 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 25 प्रतिशत पर पहुंच गया। ओला इलेक्ट्रिक ने S1 ब्रांड के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी लॉन्च किए हैं। इनके प्राइस 79,999 रुपये से 1,69,999 रुपये के बीच हैं।