Ola Electric ने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज को पिछले महीने भेजे एक पत्र में बताया है कि उसने फरवरी की सेल्स के आंकड़े में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए 10,866 बुकिंग्स के साथ ही Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के लिए 1,395 बुकिंग्स को भी जोड़ा था। कंपनी ने फरवरी की सेल्स को 25,000 यूनिट्स से अधिक बताया था। हालांकि, व्हीकल रजिस्ट्रेशन से जुड़े एक सरकारी पोर्टल पर यह सेल्स केवल लगभग 8,600 यूनिट्स की थी।