Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें

तमिल थ्रिलर फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मद्रास’ 13 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की खबरें भी सामने आ रही हैं। फिल्म अपने सिनेमा प्रीमियर के एक महीने बाद 17 जनवरी, 2025 को Aha वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकेगी। फिल्म का निर्देशन प्रसाद मुरुगन ने किया है। फिल्म की IMDb रेटिंग 8.8/10 है।