OnePlus ला रहा अनोखा डिवाइस, गेमिंग और हैवी टास्क में भी नहीं होगी हीटिंग, जानें कैसे करेगा काम

OnePlus 27W Freezing Point Cooler चीन में 24 अप्रैल को पेश होने वाला है। OnePlus 27W फ्रीजिंग प्वाइंट कूलर OnePlus 13T के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। 20,000mAh पावर बैंक के साथ यह कूलर थर्मोइलेक्ट्रिक (TEC) कूलिंग और फैन के कॉम्बो के साथ फोन को ज्यादा गरम होने से रोकता है। इसमें सर्कुलर डिजाइन के साथ ग्रे फिनिश, ब्लैक फैन और बोल्ड रेड वनप्लस लोगो मिलता है।