OnePlus ला रहा बड़ा OnePlus Pad Pro, मिलेगी 13 इंच की डिस्प्ले और ऐसे फीचर्स

OnePlus Pad Pro का बड़ा वेरिएंट जल्द ही मार्केट में आने वाला है। टिपस्टर WHYLAB की एक रिपोर्ट से पता चला है कि OnePlus अपने फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad Pro के बड़े वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए टैबलेट में 13 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी मिल सकती है।

Related Post