OnePlus ने हाल ही में चीन में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च किया है और लॉन्च के पहले ही दिन इसने जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया। कंपनी के मुताबिक, 13T की बिक्री ने लॉन्च के सिर्फ 10 मिनट में 200 मिलियन युआन (करीब 233 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया। सिर्फ दो घंटे में कंपनी ने अपना पहला- दिन का सेल्स टारगेट पूरा कर लिया। 3,000 से 4,000 युआन प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में यह अब तक का सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बन चुका है।
- Editor in विविध
OnePlus के इस 6260mAh बैटरी वाले कॉम्पैक्ट फोन ने मचाया धमाल, 10 मिनट में Rs 233 करोड़ की सेल!
Leave a Comment
Related Post