OnePlus इस महीने के आखिर में OnePlus 13 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus 13 के डिजाइन का खुलासा करते हुए एक फोटो साझा की है। OnePlus 13 में पहले जैसा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल बाईं ओर रखा गया है। हालांकि, इसमें अब वह ग्रिल नहीं है जो कैमरे से कॉर्नर तक फैली हुई थी।
OnePlus 13 रेंडर्स से हुआ डिजाइन का खुलासा, इन बदलावों के साथ आएगा फोन
Leave a Comment
Related Post