OnePlus 13 स्मार्टफोन सीरीज को 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। यह क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट से पावर्ड होगी। उसके बाद फोन को बाकी मार्केट्स में लाया जाएगा। हाल ही में इस डिवाइस को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशंस यानी FCC के डेटाबेस में देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर CPH2655 है। इससे पता चलता है कि फोन जल्द अमेरिका और वर्ल्डवाइड रिलीज हो जाएगा।
OnePlus 13 इसी साल आ जाएगा ग्लोबल मार्केट में! FCC डेटाबेस में आया नजर
Leave a Comment
Related Post