OnePlus 13 में होगी 6,000mAh की बड़ी बैटरी! लॉन्च से पहले खुलासा

OnePlus 13 फोन की बैटरी कैपिसिटी का खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है। फोन में डुअल सैल बैटरी होगी जिसकी कैपिसिटी 5,840mAh की बताई गई है, यानी मोटे तौर पर 6000mAh कैपिसिटी। फोन में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग भी आने की संभावना है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके अलावा फोन कर्व्ड 2K LTPO डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें रियर में 50MP का मेन कैमरा होगा।

Related Post