OnePlus जल्द ही OnePlus 13 को लॉन्च करने वाला है। OnePlus 13 की कीमत को OnePlus 12 की तुलना में करीब 6 हजार रुपये ज्यादा बताया जा रहा है, जिसकी वजह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6.82 इंच की BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले होगी। OnePlus 13 की सेकेंड जनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन या बीओई एक्स2 डिस्प्ले को दुनिया का पहला डिस्प्लेमेट ए++ सर्टिफिकेशन मिला है और इसने दमदार 21 डिस्प्ले रिकॉर्ड स्थापित किया है।
OnePlus 13 होगा 6,000 रुपये महंगा!, ये दो खासियतें हैं कीमत बढ़ने की वजह
Leave a Comment
Related Post