OnePlus 13R जल्द होगा भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च! सर्टिफिकेशन में दिखाई दिया

OnePlus 13R को लेकर अभी मार्केट में ज्यादा खबरें नहीं है। हाल ही में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से Pro मॉडल चीन के लिए एक्सक्लूसिव होगा और वेनिला Ace 5 मॉडल को कंपनी ग्लोबल मार्केट में OnePlus ‘R’ मॉडल के रूप में लॉन्च कर सकती है। अब OnePlus 13R नाम से एक OnePlus मॉडल को SIRIM सर्टिफिकेशन मिला है।

Related Post