OnePlus 13R को लेकर अभी मार्केट में ज्यादा खबरें नहीं है। हाल ही में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से Pro मॉडल चीन के लिए एक्सक्लूसिव होगा और वेनिला Ace 5 मॉडल को कंपनी ग्लोबल मार्केट में OnePlus ‘R’ मॉडल के रूप में लॉन्च कर सकती है। अब OnePlus 13R नाम से एक OnePlus मॉडल को SIRIM सर्टिफिकेशन मिला है।