OnePlus ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अपकमिंग OnePlus 13s में एक ‘Plus Key’ मिलेगी। नया एक्स्ट्रा बटन दरअसल एक कस्टम बटन है, जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसे कैमरा बटन, स्क्रीनशॉट शॉर्टकट, ट्रांसलेशन टूल्स या DND/वाइब्रेशन मोड जैसे फीचर्स के लिए यूज किया जा सकता है। यही नहीं, अगर किसी को ये फीचर पसंद ना आए, तो इस बटन को डिसेबल भी किया जा सकता है। यह नया एक्सपेरिमेंट काफी हद तक OnePlus 13T जैसे मॉडल से मिलता-जुलता है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है।
- Editor in विविध
OnePlus 13s में मिलेगा नया कस्टमाइजेबल ‘Plus Key’ बटन, इंडिया में जल्द होगा लॉन्च
Leave a Comment
Related Post