OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च

OnePlus जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus 13T एकदम नया डिजाइन लेकर आ रहा है। फोन में इस बार फ्लैट और स्क्वायर एजेस दिए गए हैं और रियर कैमरा मॉड्यूल को भी स्क्वॉर्कल शेप में री-डिजाइन किया गया है। नए कैमरा बंप में दो लेंस और एक LED फ्लैश शामिल हैं, जो दिखने में पहले के OnePlus डिवाइसेज से अलग लेकिन मिनिमल लुक देता है।