OnePlus जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus 13T एकदम नया डिजाइन लेकर आ रहा है। फोन में इस बार फ्लैट और स्क्वायर एजेस दिए गए हैं और रियर कैमरा मॉड्यूल को भी स्क्वॉर्कल शेप में री-डिजाइन किया गया है। नए कैमरा बंप में दो लेंस और एक LED फ्लैश शामिल हैं, जो दिखने में पहले के OnePlus डिवाइसेज से अलग लेकिन मिनिमल लुक देता है।
- Editor in विविध
OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च
Leave a Comment
Related Post