OnePlus 13T के डिजाइन का खुलासा, OnePlus प्रेसिडेंट का सुझाव जल्द पेश होगा कॉम्पैक्ट फोन

OnePlus 13T नाम से Snapdragon 8 Elite से लैस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन लॉन्च होगा। OnePlus के प्रेसिडेंट लुइस ली ने इसके लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है। अब वीबो पर नई फोटो नजर आई हैं, जिससे 13T के रियर डिजाइन का खुलासा होता है। डिवाइस में दो वर्टिकल पॉजिशन कैमरों के साथ एक स्क्वाअर कैमरा आइलैंड नजर आ सकता है। इसके साथ ही एक एलईडी फ्लैश और एक सेंसर है।