OnePlus 15 का पहला लीक: फ्लैट डिस्प्ले और 200MP जूम कैमरा, जानें और क्या होगा खास?

OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में एक प्रोटोटाइप के डेवलपमेंट की खबर समाने आई थी, जो Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) प्रोसेसर से लैस होगा और अब, लेटेस्ट लीक से इसके डिस्प्ले डिटेल्स सामने आए हैं। बता दें कि अभी तक OnePlus की ओर से अपकमिंग फ्लैगशिप का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन चलती आ रही सीरीज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह OnePlus 15 होगा।