वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस’ स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।