OnePlus Ace 5 Pro देगा 6100mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP Sony IMX906 के साथ दस्तक, टीजर हुआ जारी

OnePlus Ace 5 सीरीज स्मार्टफोन 26 दिसंबर को चीन में दस्तक देने वाले हैं। OnePlus द्वारा वीबो पर शेयर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, OnePlus Ace 5 Pro ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.2 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस है। यह स्मार्टफोन 6100mAh की बैटरी से लैस है। Ace 5 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX906 प्राइमरी कैमरा होगा।