OnePlus इस महीने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि खास तौर पर चीन के लिए Ace सीरीज के तहत लाए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दो मॉडल्स होंगे – OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Supreme Edition (या Ace 5 Ultra)। इनमें से Supreme Edition को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जहां इसका मॉडल नंबर PLC110 Geekbench पर देखा गया है। डिवाइस ने सिंगल-कोर में 2,779 और मल्टी-कोर में 8,660 स्कोर हासिल किए हैं।