OnePlus Ace 5 Ultra (Extreme Edition) और OnePlus Ace 5 Racing Edition चीन में 27 मई को पेश हो सकते हैं। लॉन्च से पहले कई लीक्स में दोनों फोन के बारे में खुलासा हो चुका है। अब ये दोनों मॉडल चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म डाटाबेस में सामने आए हैं। OnePlus Ace 5 Ultra में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। जबकि Ace 5 Racing Edition में 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।