OnePlus Ace 5 सीरीज को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। सीरीज में Ace 5 और Ace 5 Pro मॉडल्स शामिल हैं। यदि आप OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro के बीच समानताओं और अंतर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो यह कंपेरिजन आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम इनके डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और कीमत के साथ बहुत से अन्य सेगमेंट की आपस में तुलना कर रहे हैं।