OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट में मिलेगी 16GB रैम, 10,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग स्पीड! लॉन्च से पहले खुलासा

OnePlus के अगले टैबलेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खास खबर है। Pad 2 Pro टैबलेट मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। टैबलेट में 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल आने की संभावना है। डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिपसेट सुझाया गया है जिसके साथ में 16GB तक रैम होगी। कई और धांसू फीचर्स इस डिवाइस में बताए गए हैं। पहली छमाही में यह लॉन्च हो सकता है।

Related Post