OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक

Geekbench पर OPD240 मॉडल नंबर के साथ एक डिवाइस लिस्टेड देखा (via Xpertpick) गया है। लिस्टिंग में मौजूद मॉडल नंबर को OnePlus Pad 2 Pro से जोड़ा जा रहा है। डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 3,091 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,638 अंक स्कोर किए हैं। टैबलेट को Android 15, 16GB रैम और ARMv8 आर्किटेक्चर वाले एक ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया है।

Related Post