OnePlus Pad 3R जल्द होगा लॉन्च! 13-इंच डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी वाला टैबलेट दिखा FCC पर

OnePlus जल्द ही अमेरिका में अपना अगला प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका मॉडल नेम OnePlus Pad 3R हो सकता है। FCC पर इसकी लिस्टिंग मॉडल नंबर OPD2408 के नाम से की गई है। यह संकेत है कि लॉन्च की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है। कंपनी ने इसे अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन पहले से आई लीक जानकारी और OnePlus की सिस्टर कंपनी Oppo के Pad 4 Pro से इसकी तुलना के आधार पर इसके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा लगाया गया हैं।