इस स्मार्टफोन सीरीज में बेस और प्रो वेरिएंट्स शामिल हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro की जगह लेंगे। चीन के टेक्नोलॉजी ब्लॉगर Technology Jiachen ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Oppo Reno 14 सीरीज के लॉन्च के इवेंट के इनविटेशन से जुड़ी इमेजेज को शेयर किया है। यह इवेंट 15 मई को चीन में होगा। हालांकि, Oppo ने इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तिथि की पुष्टि नहीं की है।
- Editor in विविध
Oppo जल्द लॉन्च करेगी Reno 14 सीरीज, बेस और प्रो वेरिएंट्स हो सकते हैं शामिल
Leave a Comment
Related Post