Oppo के Reno 14 में हो सकता है iPhone 12 जैसा डिजाइन

Reno 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मेटल का मिडल फ्रेम हो सकता है। इनका डिजाइन स्लिम और लाइटवेट रखा जा सकता है। इसमें दायीं ओर दो कैमरा हैं और तीसरा कैमरा एक कैप्सूल के शेप वाली रिंग के अंदर है। इसके नीचे ट्रिपल LED फ्लैश दिया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के अंदर है। इस स्मार्टफोन में मेटल कैमरा रिंग्स और स्मूद एजेज से iPhone के पुराने मॉडल्स के जैसा डिजाइन दिख रहा है।