चाइनीज टिप्सटर ने अपने वीबो पोस्ट के जरिए दावा किया है कि Oppo अपने दो नए टैबलेट पर काम कर रही है, जिन्हें Oppo Pad 3 Ultra और Pad 3 Mini कहा जाएगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, इनमें से Ultra प्रीमियम मॉडल होगा, जबकि Mini एक कॉम्पेक्ट व अधिक किफायती मॉडल होगा। लीक कहता है कि Ultra मॉडल बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें फ्लैक्सिबल OLED पैनल मिलेगा।