Oppo ने नया 20,000mAh पावर बैंक टीज किया है, जिसे 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। SuperVOOC 45W सपोर्ट वाला यह पावर बैंक डिवाइस को तुरंत चार्ज करने का दावा करता है। इसमें इनबिल्ट USB-C केबल मिलती है, जिससे इसके साथ एक केबल लेकर चलने की जरूरत खत्म हो जाएगी। पावर बैंक एक USB-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट मिलकर तीन डिवाइसेज को एक साथ चार्ज करने में सक्षम होगा। हालांकि, अगर तीनों डिवाइसेज एक साथ चार्ज हो रहे हों तो टोटल आउटपुट कितना होगा, इस पर फिलहाल Oppo ने कुछ नहीं बताया है।